प्रेमानंद महाराज से मिले जुबिन नौटियाल, इस भजन पर मुस्कुरा उठे संत, सिंगर का ये वीडियो अब इंटरनेट पर Viral!

punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 01:58 PM (IST)

मथुरा : अपनी सुरीली आवाज से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले लोकप्रिय गायक जुबिन नौटियाल हाल ही में धार्मिक नगरी वृंदावन पहुंचे। यहां उन्होंने कुंज आश्रम जाकर संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की और आशीर्वाद प्राप्त किया।

कुंज आश्रम में गूंजा जुबिन का भजन
महाराज जी के सानिध्य में जुबिन नौटियाल ने अत्यंत भावपूर्ण भजन "श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा" गाया। उनकी मधुर आवाज सुनकर संत प्रेमानंद महाराज सहित आश्रम में मौजूद भक्त भाव-विभोर हो उठे। यह क्षण आश्रम के लिए यादगार और दिव्य वातावरण से भर गया।

गहन आध्यात्मिक चर्चा
भजन के बाद जुबिन नौटियाल और प्रेमानंद महाराज के बीच लंबे समय तक आध्यात्म और जीवन दर्शन पर चर्चा हुई। जुबिन ने महाराज जी के सत्संग का लाभ लिया, संगीत और जीवन में आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्राप्त किया। साथ ही महाराज जी ने उन्हें स्नेहपूर्वक आशीर्वाद दिया। 


View this post on Instagram

A post shared by Bhajan Marg Official (@bhajanmarg_official)


ब्रजभूमि से जुबिन का विशेष लगाव, कला और आध्यात्म का सुंदर संगम
जुबिन नौटियाल की धार्मिक रुचि और ब्रजभूमि से गहरा लगाव किसी से छिपा नहीं है। अपने इस दौरे में उन्होंने बांके बिहारी, राधा वल्लभ, राधा रमण मंदिर, के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। जुबिन नौटियाल का यह वृंदावन दौरा सिर्फ एक गायक की आध्यात्मिक यात्रा नहीं थी, बल्कि कला और अध्यात्म के अद्भुत मिलन का प्रतीक बन गया।

यह भी पढ़ें : पुलिसवालों पर तगड़ा एक्शन! SHO, SOG सब नपे..... इतनों पर गिरी गाज, UP Police का Fake Encounter वाला ऐसा कांड, सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे 

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा की एक अदालत ने फरह क्षेत्र के एक ग्राम प्रधान को फर्जी मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल में डालने के मामले में हाथरस कोतवाली प्रभारी समेत 15 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। मामले के वादी और फरह क्षेत्र के कोह गांव के रहने वाले गजेंद्र सिंह ने बताया कि हाथरस के विशेष अभियान दल (एसओजी) प्रभारी धीरज गौतम एवं कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह राघव भारी पुलिस बल के साथ इसी वर्ष 25 फरवरी को सुबह चार बजे उनके आवास पर दीवार फांदकर पहुंचे और उनके बेटे तथा ग्राम प्रधान हरेंद्र को मारते-पीटते हुए गाड़ी में जबरन बैठा कर ले गए .... पढ़ें पूरी खबर..... 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static