कानपुरः 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़ी फाइलें गायब होने पर सिरसा ने लिखा योगी को पत्र

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2019 - 01:33 PM (IST)

कानपुरः वर्ष 1984 में सिख-विरोधी दंगों के दौरान हुईं हत्याओं से जुड़ी फाइलें कानपुर में रिकॉर्ड से गायब हो गई हैं, जिसके बाद दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है।

गौरतलब है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर, 1984 में हत्या होने के बाद भड़के इन दंगों में दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा सिखों की हत्या कानपुर में ही हुई थी। राज्य सरकार द्वारा फरवरी, 2019 में गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने कानपुर में जब पुलिस रिकॉर्ड खंगाले तो पाया कि उस समय पुलिसकर्मियों द्वारा कथित रूप से दबा दी गईं हत्या और डकैती संबंधी कई फाइलें अब गायब हैं।
PunjabKesari
मामले में एसआईटी के चेयरमैन और पूर्व पुलिस महानिदेशक अतुल का कहना है कि फाइलों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static