मुरादाबाद में भाभी-देवर विवाद ने लिया खौफनाक मोड़: थिनर डालकर लगाई आग, दोनों की झुलसकर मौत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 08:41 AM (IST)

Moradabad News: उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र में रविवार को एक बेहद दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई। जहां एक युवक प्रवीण ने अपनी भाभी सुनीता पर थिनर डालकर आग लगा दी। यह घटना तब हुई जब दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

क्या हुआ घटना के समय?
आग लगने के बाद आग की लपटों में घिरी सुनीता ने अपने देवर प्रवीण को भी पकड़ लिया। देखते ही देखते दोनों आग की चपेट में आ गए। इस बीच स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की। बाद में दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल में दोनों की मौत
डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतका सुनीता अपने पति नरेंद्र और बेटे के साथ अलग मकान में रहती थीं, जबकि प्रवीण अपने परिवार के साथ पास के घर में रहता था।

विवाद की वजह क्या थी?
परिवार वालों के मुताबिक, भाभी सुनीता प्रवीण की शादी में रुकावट डाल रही थी, इसी वजह से दोनों के बीच विवाद हुआ। मृतका के पति ने छोटे भाई प्रवीण पर अपनी पत्नी को जलाने का आरोप लगाया है। वहीं, प्रवीण के परिवार वाले कहते हैं कि विवाद शादी में हस्तक्षेप को लेकर था।

मकान में भी लगी आग
आग की वजह से मकान में रखा सामान भी जलकर खाक हो गया।

पुलिस ने क्या कहा?
मझोला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि विवाद के चलते प्रवीण ने भाभी पर थिनर डालकर आग लगाई, जिसमें दोनों झुलस गए। दोनों की मौत का कारण स्पष्ट है और मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static