‘बहन विकलांग है…’ भावुक हुए सांसद रवि किशन ने गरीब युवक के लिए की नौकरी की सिफारिश, सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 08:49 PM (IST)

गोरखपुर/लखनऊ: भोजपुरी सुपरस्टार और गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार कारण है एक भावुक वीडियो, जिसमें वे एक गरीब युवक की नौकरी की सिफारिश करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि दावा किया जा रहा है कि यह पुराना वीडियो है।
Ab sirf Ravi Kishan ji hi mera doobta hua career ka comeback karwa sakte hai.pic.twitter.com/qoWIJRyOfe
— Aditya (@adityacasm_) August 4, 2025
रवि किशन के इस कदम की सराहना
वीडियो में रवि किशन एक फोन कॉल के दौरान किसी से कहते हैं, "हाऊ आर यू... गुड मॉर्निंग। एक बहुत गरीब लड़का आया है, तीन सालों से वहीं काम करता था, राज श्रीवास्तव नाम है। उसकी सैलरी 35 हजार थी। उसकी बहन विकलांग है। उसकी जॉब चली गई है, लेकिन वह बहुत टैलेंटेड है।" वीडियो में रवि किशन की आवाज में संवेदनशीलता और चिंता साफ झलक रही है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई लोगों ने रवि किशन के इस कदम की सराहना की है, वहीं कुछ यूजर्स इसे पुराने वीडियो को वर्तमान में वायरल किए जाने की सोची-समझी रणनीति बता रहे हैं।
अगर किसी की नौकरी एक कॉल से वापस आ सकती है, तो इसमें बुराई क्या है?
एक्स (पूर्व ट्विटर) पर ‘बिहार छात्र संसद’ नामक हैंडल से लिखा गया, "अगर किसी की नौकरी एक कॉल से वापस आ सकती है, तो इसमें बुराई क्या है? रवि किशन ने एक ऐसे युवक की मदद की, जो तीन साल से एक ही नौकरी में था। क्या यह एक जिम्मेदार सांसद का कर्तव्य नहीं है?" वहीं, एक अन्य यूजर पंकज कुमार ने लिखा, "यह काफी पुराना वीडियो है, जिसे अब वायरल किया जा रहा है।" तीसरे यूजर अंकुश ने सवाल उठाया, "क्या सिक्योरिटी के बीच बिना बताए ऐसे वीडियो शूट करना मुमकिन है?"