जेलों में बंद भाइयों को इस बार टीका नहीं लगा सकीं बहनें, कोरोना बनी वजह

punjabkesari.in Monday, Nov 16, 2020 - 05:15 PM (IST)

शाहजहांपुर/जालौन:  भाई दूज के पर्व पर सोमवार को बहनें जेलों में बंद अपने भाइयों से मिलने पहुंचीं लेकिन कोविड-19 को लेकर बरती जा रही सतर्कता के चलते उन्‍हें भाई को बिना टीका लगाए बिना ही निराश लौटना पड़ा। जेल प्रशासन ने मुलाकात के लिए जेल के अंदर प्रवेश नहीं दिया। शाहजहांपुर से मिली रिपोर्ट के मुताबिक जेल में बंद भाइयों को उनकी बहनें भाई दूज पर टीका करने से वंचित रह गयीं, क्योंकि जेल प्रशासन ने उन्हें जेल के अंदर प्रवेश नहीं दिया।

बता दें कि आज भाई दूज के पर्व पर सुबह से ही जेल गेट पर महिलाएं जेल में बंद अपने भाइयों को भाई दूज खिलाने तथा उनका टीका करने के लिए काफी संख्या में आ गईं परंतु जेल प्रशासन ने कोविड- 19 की गाइड लाइन का हवाला देकर उन्हें जेल में प्रवेश नहीं दिया, जिसके चलते जेल प्रशासन से महिलाओं की झड़प भी हुईl

जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 के चलते मुलाकात बंद है, इसलिए आज भाई दूज पर आई बहनों को जेल में प्रवेश नहीं दिया गया है। उन्‍होंने बताया कि बहनों की टीका सामग्री तथा पैकेट बंद सामग्री लेकर उनके भाइयों तक भिजवाई जा रही है, परंतु खुली मिठाई पर पूर्णतया प्रतिबंध होने के कारण वापस कर दी गई।

जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल गेट पर टेलीकॉम की व्यवस्था भी की गई है जिससे बहनों की उनके भाइयों से बात भी कराई जा रही है। जालौन से मिली रिपोर्ट के अनुसार जिला कारागार में भाई दूज के अवसर पर बंदियों से बहनों की मुलाकात ना होने से मायूसी छा गई। जेल प्रशासन ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते किसी भी सगे संबंधी की मुलाकात पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static