सीतापुरः सरकारी मशीनरी में तोड़फोड़ मामले में पूर्व सपा विधायक दोषी करार, आज MP-MLA कोर्ट सुनाएगी सजा

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2024 - 08:08 AM (IST)

सीतापुरः समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक राधेश्याम जायसवाल को एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। वर्ष 2008 में बाजार में अवैध अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान हुई पत्थरबाजी और सरकारी कार्य में अवरोध उत्पन्न करने के आरोप में कोर्ट ने पूर्व विधायक को दोषी करार देते हुए फैसला सुरक्षित कर लिया है। मंगलवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में पूर्व विधायक को सजा सुनाई जाएगी।

प्रशासन पर भड़के सपा के पूर्व विधायक, कहा- फिर सहारनपुर बन जाएगा सीतापुर -  former mla of the sp on the administration-mobile

सरकारी कार्य में बाधा और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमा था दर्ज 
बताते चले सदर सीट से पूर्व सपा विधायक रहे राधेश्याम जायसवाल पर बसपा शासन काल के दौरान ईओ नगर पालिका सीतापुर निहाल चंद्र ने लालबाग बाजार में अवैध अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान सरकारी कार्य में बाधा और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया था। वर्ष 2008 में राधेश्याम जायसवाल सदर सीट से सपा विधायक थे। आरोप था कि जब नगर पालिका की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो सपा विधायक राधेश्याम जायसवाल अपने समर्थकों के साथ लालबाग बाजार पहुंचकर अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध दर्ज कराया। आरोप था कि राधेश्याम जायसवाल और उनके समर्थकों ने सरकारी सम्पत्ति में तोड़ फोड़ कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर टीम को बैरंग ही वापस लौटा दिया। तत्कालीन ईओ पालिका ने तत्कालीन विधायक राधेश्याम को नामजद करते हुए 10 से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस ने विवेचना के दौरान अज्ञात लोगों को नाम हटाकर तत्कालीन विधायक राधेश्याम जायसवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 147,353 और 427 का आरोपी बनाकर चार्जशीट दाखिल की थी। एमपी-एमएलए कोर्ट में सोमवार को न्यायाधीश राजेंद्र सिंह ने फैसला सुरक्षित कर लिया।

PunjabKesari

झूठी गवाही के आरोप में नगर पालिका के 4 कर्मियों को नोटिस
बताया जाता है कि एमपी-एमएलए कोर्ट ने मामले में चार नगर पालिका कर्मचारियों को नोटिस भेजी गई है। इन कर्मचारियों में तत्कालीन संपत्ति लिपिक राकेश मिश्रा, सुशील श्रीवास्तव सहित दो कर्मी शामिल है। बताया जाता है कि इन कर्मियों ने न्यायालय में झूठी गवाही देकर गुमराह करने का प्रयास किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static