यूपीः भाजपा MLC प्रत्याशी के बैनर पर लगा सपा विधायक का फोटो, पुलिस से MLA ने की शिकायत

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2020 - 01:35 PM (IST)

सीतापुरः उत्तर प्रदेश में स्नातक एमएलसी लखनऊ क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी इंजी. अवनीश कुमार सिंह की होर्डिंग पर महमूदाबाद सपा विधायक नरेश सिंह वर्मा का चित्र लगा है। सीतापुर जनपद के महमूदाबाद क्षेत्र से सपा विधायक नरेश सिंह वर्मा का फोटो लगने से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि अवनीश कुमार सिंह लखनऊ क्षेत्र से भाजपा के  स्नातक एमएलसी उम्मीदवार है. उन्ही के प्रचार के लिये महमूदाबाद में कई होडिंग लगाए गए थे, इन्ही होर्डिंग में से कई एक पर भाजपा के नेताओं के साथ ही इलाके से सपा विधायक नरेंद्र वर्मा का फोटो भी लगा हुआ था.जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। आगे बता दें कि होडिंग लगा रहे पिकअप वाहन से भी कई होर्डिंग जिनपर सपा विधायक का फोटो लगा था उन्हें जब्त कर लिया गया है। सपा कार्यकर्तों के माध्यम से इस बात की जानकारी विधायक को होने पर उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static