संभल में सुधर रहे हालात; स्कूल भी खुले...लेकिन इंटरनेट सेवा आज भी बंद

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 10:57 AM (IST)

संभल: संभल की विवादित जामा मस्जिद परिसर में रविवार को सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के तीसरे दिन मंगलवार को हालात में सुधार देखने को मिला और स्कूल भी खुले। संभल में रविवार जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हालत खराब हो गई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटना में चार लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस संबंध में सोमवार को 25 लोगों को गिरफ्तार किया। सोमवार को संभल में बाजार बंद था लेकिन कई इलाकों में दुकानें खुली देखी गईं।

2750 अज्ञात लोगों को बनाया आरोपी
आज सुबह भी स्थिति सामान्य नजर आ रही है। आज स्कूल भी खुले हैं और सुबह सुबह रोजमर्रा की जरूरतों की दुकान खुली नजर आ रही है, लेकिन जिले में इंटरनेट सेवा आज भी बंद है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी महसूस हो रही है। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ड्रोन, सीसीटीवी और मोबाइल के वीडियो खंगाल रही है तथा उपद्रव करने वालों को चिह्नित कर रही है, ताकि उन्हें पकड़ा जा सके। अब तक इस मामले में सात प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है जिसमें संभल के सांसद जिया उर रहमान वर्क और संभल विधायक के पुत्र सुहैल इकबाल सहित 2750 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।

'पुलिस की गोली से नहीं हुई किसी की मौत'
सोमवार रात पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि जिन लोगों ने नुकसान किया है उनसे एक-एक पाई वसूली जाएगी। उन्होंने कहा कि संभल में पुलिस ने सिर्फ ‘प्लास्टिक बुलेट' का इस्तेमाल किया और पुलिस की गोली से किसी की मौत नहीं हुई। एसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी ये बात साबित हुई है। संभल में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है, जगह जगह चौराहों पर पुलिस बल तैनात है और कई जगह रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात है। संभल के जिलाधिकारी ने जिले में बाहरी व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों के प्रवेश पर 30 नवंबर तक रोक लगाई हुई है, ताकि संभल के हालत जल्द सामान्य हो पाए। संभल की स्थिति सामान्य नजर आ रही है जबकि घटना स्थल के नजदीक सन्नाटा सा पसरा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static