विधायक के आवास के पास फायरिंग करने वाले छह गिरफ्तार, 8 पर दर्ज था मुकदमा

punjabkesari.in Thursday, Jun 17, 2021 - 09:06 PM (IST)

फरूर्खाबाद: उत्तर प्रदेश में फरूर्खाबाद जिले के फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने भाजपा विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर के आवास के समीप में ताबड़तोड़ फायरिंग करने के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गुरूवार को बताया कि फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में जेएनवी रोड स्थित भाजपा विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर के आवास के पास बुधवार रात करीब आठ बजे के मध्य ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। फतेहगढ़ कोतवाली कर्नलगंज चौकी इंचार्ज ज्ञानेश्वर सिंह ने घटना के संबंध में पांच नामजद व तीन अज्ञात सहित कुल आठ लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया।

उन्होंने बताया कि फतेहगढ़ अम्बेडकर तिराहा से गमा देवी मंदिर से करीब 400 मीटर दूरी पर कुछ लोग इकट्ठा थे। यहां भाजपा विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर आवास के पास में दो कार सवारों में किसी पुराने मामले को लेकर विवाद हुआ। दोनों पक्षों में मारपीट के साथ जानलेवा ताबड़तोड़ फायरिंग हुई जिसमें गाड़ियों के शीशे टूट गए। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पुलिस सबइंस्पेक्टर सुनील कुमार को दी। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि घटना के संबंध में छ: लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य लोगों के गिरफ्तारी के लिये दबिश देनी शुरू कर दी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static