स्मैक कारोबारी पंडिताइन पर गोरखपुर पुलिस ने कसी नकेलः 13.5 करोड़ की प्रापर्टी की जब्त, लेडी डॉन की खोली हिस्ट्रीशीटर वाली कुंडली
punjabkesari.in Thursday, Oct 13, 2022 - 05:28 PM (IST)

गोरखपुर: जिले में लंबे समय से नशे के कारोबार में शामिल किशन कुमारी उर्फ पंडिताइन के स्मैक के काले कारोबार का पुलिस ने 'द इंड'कर दिया है। शाहपुर इलाके में स्थित किशन कुमारी पंडिताइन की करीब 13करोड़ की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर दिया। गैंगेस्टर एक्ट के तहत अपराध से अर्जित संपत्ति पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक,पंडिताइन ने ही गोरखपुर में स्मैक के कारोबार की शुरुआत की थी।
राजघाट थाने की हिस्ट्रीशीटर नंबर 86ए पर किशुन कुमारी उर्फ पंडिताइन का नाम दर्ज है। राजघाट के चकरा अव्वल निवासी किशुन कुमारी अब शाहपुर में रहती है। पति हरिनाथ पांडेय की मौत के बाद से इसने ही गोरखपुर में स्मैक के धंधे की शुरुआत की थी। नशे के इस कारोबार में उसकी बेटी मधु के अलावा अन्य बेटियां और दामाद भी शामिल हैं। यह सभी खरैया पोखरा थाना शाहपुर में रहकर शहर भर में स्मैक का कारोबार कराते हैं। राजघाट थाने से गैंगस्टर की कार्रवाई भी इस पर हो चुकी है। पंडिताइन पर राजघाट के अलावा कोतवाली और शाहपुर थाने में भी केस दर्ज है। अब तक 10 मुकदमे इस पर दर्ज हो चुके हैं।
एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया,पंडिताइन ने अपनी बेटियां मधु और एक अन्य के पति राजू गुप्ता और संजय गुप्ता के नाम से भेड़ियागढ़ थाना शाहपुर में पक्का मकान बनवा रखा था। करीब 13.5 करोड़ रुपयों की लागत से बने इस मकान को स्मैक के काले कारोबार से अर्जित किए गए रुपयों से बनवाया गया था। जिसे डीएम गोरखपुर के आदेश पर कुर्क कर दिया गया। हीं,यह गोरखपुर की यह लेडी डॉन साल 2015 में 26लाख के स्मैक के साथ जब पकड़ी गई थी,तो यह बात भी समाने आई थी कि एक दीवान की सह पर उसका पूरा धंधा चलता है। पुलिस से सांठगांठ कर उसने हिस्ट्रीशीट बंद भी करा ली थी,लेकिन फिर 31अगस्त 2022को उसकी हिस्ट्रीशीट खोल दी गई।