कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार 22 जून को अमेठी जाएंगी स्मृति ईरानी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 11:36 AM (IST)

अमेठी: केंद्रीय कपड़ा व बाल विकास मंत्री व स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी आगामी 22 जून को दो दिवसीय अमेठी दौरे पर आ रही हैं। कैबिनेट मंत्री बनने के बाद वह पहली बार अमेठी आएंगी।

इस दौरान स्मृति लोकसभा क्षेत्र की पांचों विधानसभाओं में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। साथ ही वह कलेक्ट्रेट में जिला सतर्कता व निगरानी समिति की बैठक कर जिले के विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगी। केंद्रीय मंत्री के स्वागत को लेकर कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं।

केंद्रीय मंत्री के पीआरओ विजय गुप्ता ने बताया कि 22 जून का कार्यक्रम संभावित है, जल्द ही पूरा कार्यक्रम तय कर जारी किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static