धूल भरी फाइलों के बीच में से निकला सांप, खोलते ही कर्मचारी को डसा.... पूरे ऑफिस में दहशत का माहौल
punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 03:22 PM (IST)
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित सचिवालय में एक ऐसा घटना सामने आई है, जिसके बारे में जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। जहां सचिवालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां रखी सरकारी फाइलों के बीच से अचानक एक सांप निकला। इस दौरान सांप ने वहां मौजूद एक कर्मचारी को डस भी लिया। हालांकि, सांप को देखने से लग रहा था कि वह बच्चा ही है।
फाइलों के बीच छिपा था सांप, खोलते ही कर्मचारी को डसा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सचिवालय में अधिकारियों और कर्मचारियों में उस समय दहशत फैल गई जब दोपहर में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) की धूल भरी फाइलों में एक सांप को लिपटा हुआ पाया गया, जब एक अधिकारी उन्हें खोलकर देख कर रहा था। इसके बाद दो अधिकारी हरकत में आए और सांप को पकड़ने का प्रयास किया, जो कथित तौर पर एक वाइपर था। कुछ ही मिनटों में सांप को पकड़ लिया गया और बाहर ले जाया गया। जबकि सूत्रों ने कहा कि अधिकारियों में से एक को कथित तौर पर सांप द्वारा काट लिया गया था।
ये भी पढ़ें:-
VIDEO: ट्रेन में मिली पाकिस्तानी युवती,GRP ने IB, LIU को दी जानकारी, पूछताछ जारी
VIDEO: हे प्रभु माफ करना... पहले मांगी माफी फिर की मंदिर में चोरी
आपसी विवाद में वकील ने खोया आपा, लाइसेंसी बंदूक से महिला पर किया फायर.... गोली लगने से कुत्ते की मौत