पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से अब तक 12 मजदूरों की हो चुकी है मौत, घायलों का चल रहा इलाज
punjabkesari.in Sunday, Jun 05, 2022 - 09:59 AM (IST)

हापुड़: यूपी में हापुड़ के धौलाना थाना के UPSIDC में बड़ा हादसा हो गया है। जहां फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 8 मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि मजदूर 4 मजदूरों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अब मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई। गंभीर रुप से घायलों का का मेडिकल कॉलेज मेरठ में इलाज चल रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद हापुड़ में बॉयलर फटने से लगी आग में हुई मजदूरों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और जांच के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं।