पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से अब तक 12 मजदूरों की हो चुकी है मौत, घायलों ​का​​ चल रहा इलाज

punjabkesari.in Sunday, Jun 05, 2022 - 09:59 AM (IST)

हापुड़: यूपी में हापुड़ के धौलाना थाना के UPSIDC में बड़ा हादसा हो गया है। जहां फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 8 मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि मजदूर 4 मजदूरों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अब मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई। गंभीर रुप से घायलों का का मेडिकल कॉलेज मेरठ में इलाज चल रहा है।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद हापुड़ में बॉयलर फटने से लगी आग में हुई मजदूरों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और जांच के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं।​​

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static