नवंबर में MMS की भरमार, एक महीने में इतने प्राइवेट वीडियो वायरल...भोजपुरी, बंगाली के बाद असम कांड की चर्चा
punjabkesari.in Sunday, Nov 30, 2025 - 12:54 PM (IST)
MMS Viral In November: इस साल यह नवंबर महीना मानों MMS के नाम रहा है क्योंकि इस माह में लगातार एक के बाद एक एमएमएस वायरल हुआ है। वह बंगाल के इंफ्लुएंसर हो या बिहार की एक्ट्रेस सबकी चर्चा सोशल मीडिया पर हुई है। जांच में कोई डीप फेक तो कोई ऑरिजनल पाया गया है। अभी बंगाल के सोफिक और सोनाली के मामले में लोग उभरे नहीं थे कि असम के मामा और भांजी की चर्चा होने लगी है।
दरअलस, पिछले कुछ दिनों से टेलिग्राम और Whatsapp पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती है जिसका नाम धुनु बताया जा रहा है जो कि एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति से संबंध बना रही है। बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति पेशे से प्रोफेसर और रिश्ते में धुनु का मामा लगता है। यह भी कहा जा रहा है कि प्रोफेसर शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।
धुनु ने अपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट की डिलीट
वीडियो वायरल होते ही धुनु ने अपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट - इंस्टाग्राम, फेसबुक, टिकटॉक - तुरंत डिलीट या प्राइवेट कर दिए। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वीडियो की अलग-अलग क्लिप्स (6 मिनट, 15 मिनट 38 सेकंड, 19 मिनट तक के दावे) टेलीग्राम चैनल्स और X पर बेतहाशा शेयर हो रहे हैं।
क्या है वायरल वीडियो में?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की और पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं। फुटेज में लड़की का चेहरा साफ दिख रहा है, जबकि पुरुष का चेहरा आंशिक रूप से धुंधला या छिपा हुआ है। यूजर्स का दावा है:- लड़की असम के किसी कॉलेज की छात्रा है, जिसका नाम 'धुनु' है। पुरुष उसका प्रोफेसर है, जो शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। वीडियो कॉलेज कैंपस या प्रोफेसर के क्वार्टर में रिकॉर्ड किया गया लगता है।
धुनु कौन है ?
आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो में धुनु असम के एक छोटे से शहर में रहती है। सोशल मीडिया पर कुछ पुराने पोस्ट्स में वह कॉलेज स्टूडेंट दिखती थीं। वीडियो वायरल होने के 24 घंटे के अंदर उसने सारे अकाउंट डिलीट कर दिए या नाम बदल दिया। परिवार और दोस्तों ने फोन उठाना बंद कर दिया है। लोकल सोर्स बताते हैं कि लड़की और उसका परिवार गहरे सदमे में हैं। कुछ लोगों का दावा है कि वीडियो पुराना है और बदला लेने के लिए लीक किया गया। महिला अधिकार कार्यकर्ताओं ने इसे 'डिजिटल रेप' करार देते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

