कौशांबी हत्याकांड: समाज कल्याण विभाग ने पीड़ित परिवार को दिलाई 4 लाख 12 हजार रुपए की आर्थिक सहायता, 5000 मिलेगी मासिक पेंशन

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 05:05 PM (IST)

Kaushambi News: UP के कौशांबी जिले में हुए तिहरे हत्याकाण्ड मामले में समाज कल्याण विभाग ने पीड़ति परिवार को 04 लाख 12 हजार 500 रूपए की आर्थिक सहायता मुहैया करा दी है।

समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने बीते दिनों पीड़ति परिवार से मिलकर आरोपियों के विरुद्ध तत्वरित एवं कठोर कार्रवाई करने और सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दिलाए जाने का निर्देश दिए थे। जिसके क्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा तत्काल अत्याचार उत्पीड़न योजना के अंतर्गत सहायता राशि पीड़ति परिवार को दिलवाई है। इसके साथ ही अनुसूचित जाति और जनजाति अत्याचार उत्पीड़न अधिनियम के अंतर्गत 5000 मासिक पेंशन स्वीकृति कर दी गई है। इसके अतिरिक्त वृद्धावस्था पेंशन योजना में पीड़ति परिवार के एक पात्र सदस्य को प्रतिमाह 1,000 रुपए की पेंशन स्वीकृति कर दी गई ।
PunjabKesari
जानें क्या था मामला?
बता दें कि कौशांबी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते के दलित परिवार के तीन लोगों की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बताया कि ककराबाद गांव निवासी शिवशरण (30) की संदीपन घाट थाना क्षेत्र के छबीले पुर गांव में ससुराल थी और उसने तीन वर्ष पूर्व ससुराल के निकट स्थित पंडा चौराहे के पास जमीन खरीदी थी, जहां वह पत्नी बृजकली (25) के साथ रहता था। पुलिस ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने घर में सो रहे शिवशरण, उसकी पत्नी और उसके ससुर होरीलाल (60) की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक होरीलाल के पुत्र सुभाष की तहरीर पर गुड्डू अमर सिंह ,अमित सिंह ,अरविंद सिंह, अनुज सिंह ,राजेंद्र सिंह, सुरेश कुमार व अजीत के नाम पर मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने पूरे हत्याकांड में शामिल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static