'बाहर से फेंकी किसी ने आग...' महाकुंभ में आग लगने पर गीता प्रेस के ट्रस्टी ने किया दावा
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 09:29 AM (IST)
Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लग लगने की घटना हो गई। यह आग सेक्टर-19 में अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में लगी और यहां से चारों ओर फैल गई। इससे पहले की आग विकराल रूप लेकर मेला क्षेत्र के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में लेती उससे पहले ही मेला क्षेत्र में मौजूद फायर ब्रिगेड का अमला मौके पर पहुंच गया और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू हो गईं। जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन टेंट में रखा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया। इसी बीच गीता प्रेस के ट्रस्टी ने आग लगने की घटना को लेकर एक बड़ा दावा किया है।
'बाहर से अग्नि की कोई चीज फेंकी गई...'
गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमकर ने दावा किया कि बाहर से अग्नि की कोई चीज फेंकी गई थी जिससे शिविर में आग लग गई। उन्होंने बताया कि ''ये शिविर अखिल भारतीय धर्म संघ और गीता प्रेस ने संयुक्त रूप से लगाए हैं। लगभग 180 कैंप लगे हुए थे, हम बहुत सावधानी बनाए हुए हैं और सभी को मना किया गया है कि अग्नि से संबंधित किसी प्रकार का कोई काम न करें।' उन्होंने बताया, 'जहां हमने बाउंड्री लगाई है, पश्चिम की ओर, उस तरफ सर्कुलेटिंग एरिया घोषित किया गया था जहां लोग गंगा नहाएंगे, उस तरफ से अग्नि की कोई चीज हमारी तरफ आई और फिर चिंगारी ने धीरे-धीरे बड़ी आग का रूप ले लिया और हमारे सारे कैंप खत्म हो गए, कुछ भी नहीं बचा। भगवान की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई, करोड़ों का माल खत्म हो गया।'
'हमने पूरी सावधानी बरती...'
जानकारी के मुताबिक, पहले एक सिलेंडर में आग लगी और इसके बाद यह फैल गई। आग के विकराल रूप लेने के बाद अलग-अलग टेंट में रखे सिलेंडर में एक के बाद एक कई ब्लास्ट हुए। मेला क्षेत्र में मौजूद फायर ब्रिगेड का अमला मौके पर पहुंच गया और आग पर काबू पा लिया। लेकिन, सिलेंडर फटने की बात पर गीता प्रेस के ट्रस्टी ने कहा कि 'हमारी रसोई टिन शेड की थी. हमने पूरी सावधानी बरती।' वहीं, जानकारी ये भी है कि 250 के आसपास टेंट आग से जलकर खाक हो गए।मेला क्षेत्र में मौजूद एक चश्मदीद ने ये दावा किया है।