अंधविश्वास: कब्र से खोद लाए बेटे का शव, जिंदा करने के लिए 3 दिन झाड़-फूंक करवाया! फिर जाके...
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 02:31 PM (IST)
हाथरस: जब इंसान अपनी समस्या को ठीक करन के लिए हर तरह के हथकंडे अपना कर देख लेता है फिर भी उसकी समस्या ठीक नहीं होता है। ऐसे में कुछ लोग अधंविश्वास की तरफ चल पड़ते हैं और इसके लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के हाथरस जिले से सामने आया है, यहां पर एक बाप बेटे को जिंदा कराने के लिए कब्र से उसका शव निकाल लाया।
विस्तार से जानिए पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, 20 अक्टूबर की रात नरेंद्र कुमार के 12 वर्षीय पुत्र कपिल सो रहा था इसी दौरान उसे जहरीले सांप ने काट लिया. परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने कपिल को मृत घोषित कर दिया। इस बीच परिजनों को किसी ने बताया कि स्थानीय बायगीर (झाड़-फूंक करने वाला) सांप के जहर को निकाल सकते हैं और शायद इससे कपिल की सांस लौट आए।
बेटे को फिर से जीवन देने के लालच में मृतक का शव घर लाने के बाद परिजनों ने स्थानीय बायगीर को बुलाया. बायगीर ने गांव पहुंचकर तंत्र-मंत्र की क्रिया शुरू की, लेकिन सफलता न मिलने पर शव को दफना दिया गया। लेकिन अगले दिन परिजन फिर एक अन्य बायगीर को लेकर आए और कब्र से शव को बाहर निकालकर दोबारा झाड़-फूंक की प्रक्रिया शुरू कराई।
आपको बता दें कि बच्चे को जिंदा करने का सिलसिला चार दिन तक चलता रहा। कई हकीम बुलाए गए लेकिन सभी नाकाम रहे। 24 अक्टूबर को परिजनों ने थाना पुलिस को जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी. फिलहाल, घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है

