संपत्ति विवाद में बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, मां की गला दबाकर कर दी निर्मम हत्या

punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2022 - 06:44 PM (IST)

देवरिया: उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के खुखुंदु थाना क्षेत्र के तुलसी बारा गांव में शुक्रवार सुबह संपत्ति के विवाद में एक कलयुगी बेटी ने मां की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके फरार हो गया।  पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि तुलसी बारा गांव की किशोरी देवी (80) के तीन बेटे रमापति, राम केवल और सूरज हैं तथा उसने कुछ जमीन अपने छोटे बेटे सूरज के नाम लिख दी थी जिस कारण सबसे बड़े बेटे रमापति यादव के साथ विवाद था। शर्मा ने बताया कि इसी बात को लेकर शुक्रवार तड़के चार बजे रमापति ने मां किशोरी देवी को गला दबा दिया जब वह सो रही थी।

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा है। शर्मा ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है और तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।  शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

Recommended News

static