UP में BJP नेता का कत्ल! प्रधान के बेटे की पीट-पीटकर निर्मम हत्या... बीच सड़क पर औंधे मुंह पड़ी मिली लाश, जानिए किसने और क्यों उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 01:02 PM (IST)
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के जमानिया मंडल के अध्यक्ष विश्वकर्मा राम उम्र 26 साल की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। उनका शव फुल्ली-दौदही नौली रजबाहा स्थित सड़क पर शुक्रवार की सुबह औंधे मुंह पड़ा मिला। पास ही बुलेट भी गिरी थी। विश्वकर्मा राम की हत्या भूमि विवाद में की गई है। वह गुरूवार रात बुआ के घर से लौट रहे थे। जमानिया कोतवाली के टिसौरा गांव की ग्राम प्रधान और विश्वकर्मा की मां बिंदु देवी ने गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है।
पहले भी मारपीट कर चुके थे आरोपी
एसएचओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान बिंदु देवी ने इस मामले में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि जमीन को लेकर गांव के ही श्यामनारायण राय, राजेंद्र राय, सचितानंद राय, हिमांशु राय, मुकेश राय और अन्य से विवाद चल रहा है। पहले भी ये लोग मारपीट कर चुके हैं। आरोपी मामले में सुलह और जमीन छोड़कर जाने का दबाव बना रहे थे। रंजिश के चलते आरोपियों ने बेटे विश्वकर्मा राम को जाने से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी।
पहले से रास्ते में घात लगाकर बैठे थे आरोपी
बिंदु देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि 11 दिसंबर को बेटा और पूरा परिवार शाहपुर गांव बुआ के घर निमंत्रण पर गया था। रात करीब 10 बजे बेटा विश्वकर्मा राम अपनी बुलेट से घर जा रहा था। तभी रास्ते में श्यामनारायण राय, राजेंद्र राय, सचितानंद राय, हिमांशु राय, मुकेश राय और अन्य घात लगाकर पहले से बैठे थे। बेटे के वहां पहुंचते ही आरोपियों ने उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
सुबह छह से दोपहर ढाई बजे तक थाने में रहा शव
अगले दिन सुबह फुल्ली गांव के लोग सड़क पर टहलने निकले तो शव देखकर चौंक गए। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सुबह 6 बजे ही विश्वकर्मा राम के शव को थाने ले आई थी। मामले की जानकारी होते ही परिजन और करीब 500 लोग थाने पहुंच गए। विश्वकर्मा राम का शव देख परिजन और गांव के लोग आक्रोशित हो गए। घटना की सूचना पर थाने पहुंचे एएसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने सभी समझा-बुझा कर मामला शांत कराया। इसके बाद पुलिस दोपहर 2.30 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी।
Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर जिले के सिविल लाइन थानाक्षेत्र के महमूद नगर इलाके में स्थित मस्जिद के मोअज्जिन मोहम्मद इरफान को एक पुलिस इंस्पेक्टर (निरीक्षक) को कथित तौर पर धमकी देने का वीडियो सामने आने के बाद गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मोअज्जिन मस्जिद में नियुक्त वह व्यक्ति होता है जो अजान देकर नमाज के लिए बुलाता है .... पढ़ें पूरी खबर.....

