सोनभद्र नरसंहार में घायल महिला की टूटी सांस, मृतक संख्या हुई 11

punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2019 - 10:29 AM (IST)

सोनभद्रः उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के उंभा गांव में पिछली 17 जुलाई को हुए जमीनी विवाद में गंभीर रूप से घायल एक महिला की शनिवार को वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि  उम्भा गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में 10 लोगों की मौत पहले ही हो चुकी थी। इस जघन्य वारदात में 26 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उम्भा निवासी रामप्रसाद की पत्नी केरवा की मौत हो गई। इसके साथ ही मृतकों की संख्या अब 11 पहुंच गई।

गौरतलब है कि इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में उफान आ गया था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उंभा का दौरा करना पड़ा था। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए मृतक आश्रितों को 10-10 लाख रुपये की मदद दी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static