सोनभद्र: बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में पोकलैंड मशीन पर मिट्टी का टीला धंसा, ऑपरेटर व खलासी की दबने से मौत

punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2022 - 10:55 PM (IST)

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र में बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र की एक खदान में रविवार को मिट्टी काटते वक्त पोकलैंड मशीन पर मिट्टी का टीला धसकने से मशीन ऑपरेटर व खलासी की दबने से मौत हो गई।       

चोपन में डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि प्रतिदिन की भांति एक पोकलैंड मशीन मिट्टी का टीला काट रही थी, तभी अचानक मिट्टी धंसने के कारण टीला भरभरा कर पोकलैंड मशीन पर गिर गया। इससे मशीन के केबिन मे दो लोग फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही नगर क्षेत्राधिकारी राजकुमार त्रिपाठी, चोपन थाना प्रभारी किरण कुमार सिंह व डाला चौकी प्रभारी ठाकुर ने मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया। इस दौरान बारिश होने के कारण राहत कार्य बंद करना पड़ा।       

मृतकों के परिजनों ने बताया कि 22 वर्षीय रविशंकर यादव पुत्र स्व. सीताराम निवासी अम्माटोला मशीन पर खलासी और खेमपुर कोन निवासी 34 वर्षीय सतेन्द्र आपरेटर था। देर शाम बारिश रुकने पर दोबारा मिट्टी हटाने का काम प्रारंभ करने पर दोनों के शव बरामद हुए। पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static