मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी करने से सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश, सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2020 - 04:44 PM (IST)

संभल: समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का जहां आज कार्यकर्ता 82वें जन्म दिवस मना रहे हैं। वहीं किसी युवक ने फेसबुक पर उनके खिलाफ अभद्र टिप्पड़ी की है। जिससे सपाइयों में आक्रोश व्याप्त है। सपा का एक प्रतिनिधीमंडल एसपी से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
PunjabKesari
बता दें कि गुन्नौर विधान सभा क्षेत्र से मुलायम सिंह यादव दो बार विधायक भी रह चुके है। कार्यकताओं का आरोप है कि यह टिप्पणी Rss कार्यकर्ताओं ने की है। सपा नेता अमन ने बताया कि मुलायम सिंह यादव हम लोगों के नेता है। इस तरह की अभद्र टिप्पणी हम लोग बर्दशत नहीं करेगे। आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाय नहीं तो बड़ा आन्दोलन के लिए सपा कार्यकर्ता बाध्य होंगे। नेता ने लिखित शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए  साइबर सेल की टीम कर गठन कर दिया। उन्होंने का आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार विधिक कार्रवाई करके जेल भेज दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Related News

static