सपा MLA ने पूछा-CAA हिंसा में मारे गए लोगों को मुआवजा मिलेगा? योगी ने दिया ये जवाब

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2020 - 10:49 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों सीएए हिंसा को लेकर राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी। जिसमें लगभग 20 लोगों की मौत भी हुई थी। विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सरकार से पूछा कि क्या सरकार हिंसा में मारे गए परिवार के लोगों को कोई मुआवजा देगी। इसके जवाब में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि जी नहीं। ऐसा कोई प्रावधान नहीं है,उन्हें कोई पैसा नहीं दिया जाएगा। 

सवाल का जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा, "पिछले 6 महीने में दंगों, प्रदर्शन और धरने के दौरान 21 लोग मारे गए हैं। एक लिखित जवाब में सीएम ने कहा कि प्रदर्शनकारियों द्वारा पत्थरबाजी की घटना में 400 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि आग्नेय अस्त्रों से हुए हमलों में 61 पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

बता दें कि विपक्ष योगी आदित्यनाथ सरकार पर सीएए के खिलाफ हो रहे हिंसा के दौरान बल प्रयोग का आरोप लगाया है। विपक्ष का कहना है कि सरकार प्रदर्शन के दौरान हो रही हिंसा से ठीक ढंग से निपटने में नाकाम रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static