सपा का प्रतिनिधिमंडल मुख्तार अंसारी के आवास पर पहुंचा, परिजनों को दी सांत्वना

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2024 - 07:27 PM (IST)

गाजीपुर: माफिया मुख्तार अंसारी का शव उसके पैत्रिक गावं मोहम्मदाबाद नगर के लिए कड़ी सुरक्षा के साथ लेकर रवाना हो गया है। इसे लेकर उनके घर पर नेताओं का आना शुरु हो गया है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मुख्तार अंसारी के आवास पर पहुंचा। जिसमें सदर विधायक जय किशन साहू,  जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश कुशवाहा रामधारी यादव गोपाल यादव शामिल रहे।  नेताओं ने परिजनों को सांत्वना दी। हालांकि मुख्तार का अंतिम संस्कार कल यानी शनिवार को किया जाएगा। आज देर रात गाजीपुर मुख्तार का शव पहुंचेगा। 

आप को बता दें कि बांदा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के एक समूह द्वारा पोस्टमॉर्टम किए जाने के बाद मुख्तार अंसारी के शव को गाजीपुर जिले के मोहम्‍दाबाद यूसुफपुर स्थित उसके पैतृक निवास ले जाया जा रहा है। इस बीच, मोहम्मदाबाद यूसुफपुर में दुकानें और बाजार बंद हैं तथा लोग मुख्तार के शव का इंतजार कर रहे हैं। बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज से पोस्टमॉर्टम के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच माफिया मुख्तार अंसारी का शव लेकर 26 गाड़ियों का काफिला शाम पौने पांच बजे गाजीपुर के लिए रवाना हो गया। इस काफिले में मौजूद मुख्तार के वकील नसीम हैदर ने बताया कि अंसारी का शव उसके छोटे बेटे उमर अंसारी, बहू निकहत अंसारी और दो चचेरे भाइयों के सुपुर्द किया गया।

 

उन्होंने कहा कि शव के साथ एंबुलेंस में उमर अंसारी, निकहत अंसारी और दोनों चचेरे भाई बैठे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधिकारियों की 24 गाड़ियां काफिले में हैं और दो गाड़ियां अंसारी के परिवार की हैं। मुख्तार के शव का पोस्टमॉर्टम बांदा में किया गया जो मोहम्मदाबाद (गाजीपुर) से लगभग 400 किलोमीटर दूर है और शव को फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, भदोही तथा वाराणसी आदि जिले के रास्ते उसके पैतृक निवास ले जाया जाएगा। अंसारी के शव को दफनाने के लिए उसके पैतृक स्थान पर काली बाग स्थित पारिवारिक कब्रिस्तान में गड्ढा खोदा गया है और अंतिम संस्कार का समय शव को लाए जाने के बाद तय किया जाएगा। 

 

इस बीच, गाजीपुर और मऊ समेत आसपास के जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अंसारी के शव को काली बाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा जो अंसारी परिवार के आवास से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित है। उन्होंने कहा कि इसी कब्रिस्तान में मुख्तार के माता-पिता की कब्र हैं। परिजनों के अनुसार, मुख्तार के शव को देर शाम तक लाए जाने की संभावना है। अंसारी परिवार के आवास से कब्रिस्तान तक भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और जगह-जगह अवरोधक लगाए गए हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी अतर सिंह और मोहम्मदाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि दफनाने के लिए गड्ढा तैयार कर लिया गया है और परिजन बता रहे हैं कि शव को लाए जाने के बाद ही दफनाने का समय तय होगा। हालांकि अधिकारियों ने बताया कि सुपुर्द ए खाक कल किया जागएा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static