Sambhal Violence: घटना का सच जानने के लिए आज संभल जाएगा सपा प्रतिनिधिमंडल, कई नेता नजरबंद होने से चिंतित

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 11:13 AM (IST)

Sambhal Violence (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। जिला अधिकारी ने एक जांच समिति का गठन किया है, जो 7 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। इस हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई और कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, समाजवादी पार्टी (सपा) का एक प्रतिनिधिमंडल आज संभल पहुंचने वाला है। यह प्रतिनिधिमंडल पीड़ितों से मिलने और उनकी समस्याएं जानने के लिए जाएगा। सपा के सांसद जावेद अली ने बताया कि इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव कर रहे हैं।

सपा प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे ये नेता
आपको बता दें कि सपा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह प्रतिनिधिमंडल संभल जाकर हिंसा की जानकारी लेगा और इसकी रिपोर्ट सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपी जाएगी। सपा के प्रतिनिधिमंडल में विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव, सांसद जावेद अली, सांसद हरिंदर मलिक, सांसद जिया उर रहमान बर्क, सांसद नीरज मौर्य, सांसद रुचि वीरा, विधायक नवाब इकबाल, विधायक कमाल अख़्तर, विधायक पिंकी यादव, मुरादाबाद जिलाध्यक्ष जयवीर यादव और बरेली जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप शामिल हैं।

संभल में बाहरी व्यक्ति या संगठन का बिना अनुमति प्रवेश बंद
गौरतलब है कि रविवार की हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई पाबंदियां लागू की हैं। आदेश में कहा गया है कि 1 दिसंबर तक कोई भी बाहरी व्यक्ति या संगठन संभल में अधिकारियों की अनुमति के बिना प्रवेश नहीं करेगा। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static