डिप्टी सीएम केशव मौर्य की रडार पर विपक्ष, बोले - उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत से बौखला रही सपा, भड़ास निकालने के लिए कर रही बेतुकी बयानबाज़ी!

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 12:08 PM (IST)

मेरठ (आदिल रहमान) : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने मेरठ दौरे के दौरान समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसते हुए नजर आए। इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी परिवारवाद वाली पार्टी है। साथ ही बीते दिनों हुए उपचुनाव में मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की हुई जीत पर उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने भी भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया है और अब लोग समाजवादी पार्टी के बहकावे में आने वाले नहीं है।

संभल हिंसा पर क्या बोले डिप्टी सीएम ?
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संभल में हुई हिंसा को लेकर कहा कि संभल में जो माहौल बिगाड़ा गया है इसमें समाजवादी पार्टी का हाथ है। इस दौरान संभल में हुए बवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि माननीय न्यायालय के आदेश पर जो सर्वे की कार्रवाई हो रही थी उसकी आड़ में संभल के सांसद और विधायक के कार्यकर्ताओं ने विवाद खड़ा किया जिसमें कुछ लोगों की मौत हो गई। 

भाजपा की जीत से बौखला रही सपा - केशव मौर्य 
भारतीय जनता पार्टी की उपचुनाव में हुई जीत के बाद अखिलेश यादव और उनकी पार्टी बौखला रही है और इस तरह लोगों को उकसाने का काम कर रही है । उपचुनाव में करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी अपनी भड़ास निकाल रही है और उल्टे सीधे बयानबाज़ी कर रही है। सपा की इस बयानबाज़ी से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है क्योंकि लोग जागरुक हो चुके हैं और हिंदू मुस्लिम की बातों से अब लोग विकास की ओर ध्यान देने में लगे हुए हैं । 

'लोगों ने भाजपा पर जताया अपना भरोसा' 
उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह लोगों ने भारतीय जनता पार्टी पर अपना भरोसा जताया है जिसकी ताजा मिसाल मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा में देखने को मिली है। जहां भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी को चुनावी शिकायत दे डाली है। इस दौरान उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि करहल विधानसभा वो विधानसभा है जहां से खुद अखिलेश यादव विधायक हुआ करते थे और उस सीट पर भी भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चुनावी जीत हासिल की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static