''दबदबा वाले दलाल! सपा ने बचाई इज्जत, अगर तुम्हारी मां ने दूध पिलाया...'', सपा नेता ने दिया बाहुबली बृजभूषण सिंह को चैलेंज, जानिए क्यों गरमाई UP की सियासत
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 01:21 PM (IST)
बलरामपुर : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में आयोजित सुहेलदेव सम्मान स्वाभिमान पार्टी की महारैली के मंच से सपा नेता रमाकांत दुबे ने पूर्व बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह का नाम लिए बिना उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ने की खुली चुनौती दे डाली। सपा नेता ने मंच से "दबदबा था, दबदबा रहेगा" के नारे पर पलटवार करते हुए उनपर निशाना साधा। जिसका वीडियों अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में रमाकांत दुबे निशाना साधते हुए कहते हैं, "आप लोगों ने मीडिया में बहुत सुना है कि दबदबा था, दबदबा रहेगा। अरे दबदबा वाले दलाल! जब समाजवादी पार्टी की गवर्नमेंट थी, तब तुम बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हो गए थे। तब तुम्हारी इज्जत समाजवादियों ने बचाई।" रमाकांत दुबे ने बृजभूषण शरण सिंह पर वापस बीजेपी में जाकर चाटुकारिता करने का आरोप लगाया और सीधा चैलेंज करते हुए कहा, "अगर तुम्हारी मां ने दूध पिलाया है, तो मैं चैलेंज करता हूं कि निर्दल तुम कोई भी विधानसभा देवीपाटन मंडल का चुन लो। तुम्हें औकात पता चल जाएगा कि दबदबा कहां चला गया।"
फिलहाल, रमाकांत दुबे के इस तीखे बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिले की सियासत गरमा गई है। दुबे द्वारा बाहुबली सांसद को दी गई चुनावी चुनौती से आने वाले दिनों में राजनीतिक पारा और चढ़ सकता है। बता दें कि इस महारैली में समाजवादी पार्टी के नेता/कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

