'संभल में CO अनुज चौधरी ने कराया था दंगा', सपा नेता राम गोपाल का चौंकाने वाला दावा

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 03:49 PM (IST)

फिरोजाबाद ; सपा नेता राम गोपाल यादव ने चौकाने वाला दावा किया है। दरअसल, उन्होंने कहा है कि CO अनुज चौधरी ने ही संभल में दंगा कराया था। 

आपको बता दें कि फिरोजाबाद में प्रेसवार्ता कर रहे थे। इसी दौरान चर्चित सीओ अनुज चौधरी के द्वारा होली पर दिए गए बयान को लेकर सवाल पूछा गया तो गोपाल यादव ने कहा कि संभल में दंगा उन्होंने ही कराया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अनुज चौधरी से क्या उम्मीद कर सकते हैं सबने देखा है कि वह कैसे कह रहे थे कि गोली चलाओ-चलाओ।

होली पर CO अनुज ने दिया था बयान
होली और रमजान पर सुरक्षा को लेकर  CO अनुज चौधरी ने कहा था कि अगर जिन मुसलमान को होली के रंग से दिक्कत है वे उस दिन बाहर न निकले। क्योंकि जुमा एक साल में 52 बार आता और होली एक साल में एक बार आता है। जिस तरह से मुस्लिम ईद का इंतजार साल भर करते हैं वैसे हिंदू पक्ष भी होली का इंतजार करते हैं। 



सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static