''चच्चू-चच्चू की माला जपते हैं...BJP वाले कहीं मेरा नाम ना बदल दें'', शिवपाल यादव ने कसा तंज

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 12:01 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नाम बदलने को लेकर आए दिन राजनीति होती रहती है, अब इसी बीच सपा के सीनियर नेता शिवपाल सिंह यादव ने मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा है।  उन्होंने कहा कि तंज कसते हुए है कि कहीं मेरा-तुम्हारा नाम ना बदल दें. सदन में मेरा नाम बदले दे रहे हैं, हमेशा चच्चू-चच्चू की माला जपते रहते हैं। 

शिवपाल सिंह यादव ने यह भी कहा कि भाजपा वाले केवल जनता बीच में भ्रम फैलाने का काम करते हैं और सदन में झूठ बोलते हैं। असल में कुछ मुद्दे राजनीतिक नहीं होते, मुख्यमंत्री उसे जबरन मुद्दा बना देते हैं। वहीं, सीएम योगी के लोहिया पर दिए बयान पर शिवपाल ने कहा कि लोहिया जी के 'तथाकथित भक्त' बनकर उनकी सीख को अपने हिसाब से तोड़ना-मरोड़ना बंद कीजिए. आप लोग रामराज्य की दुहाई देते हैं, लेकिन असल में टैक्सराज, डरराज और झूठराज चला रहे हैं।  

दरअसल, उत्तर प्रदेश विधान परिषद में बीजेपी के एमएलसी और प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने मंगलवार को मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर 'लक्ष्मीनगर' रखने की मांग उठाई थी। बजट सत्र के दौरान मोहित बेनीवाल ने कहा कि यह मुद्दा जनभावना से जुड़ा हुआ है और इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। उनकी इस मांग के बाद सियासी पारा हाई हो गया। सपा समेत दूसरे विपक्षी दलों ने इस मांग का विरोध किया और बीजेपी सरकार को नाम बदलने वाली सरकार करार दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static