सपा विधायक इरफान सोलंकी की और बढ़ी मुस्किलें, लग सकता है गैंगस्टर
punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2022 - 10:42 AM (IST)

कानपुरः सपा विधायक इरफान सोलंकी की बुधवार को एमपी एमएलए कोर्ट ने 20 दिसंबर तक के लिए रिमांड बढ़ा दी है। वो अपने भाई रिजवान सोलंकी के साथ जेल में बंद हैं। वहीं इरफान के मददगार अशरफ अली की भी रिमांड 20 तक बढ़ाई गई है। इरफान सोलंकी पर फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर हवाई यात्रा करने का आरोप था जिस पर उनका मुकदमा ग्वालटोली थाने दर्ज किया गया था। दो दिसंबर को नाटकीय ढंग से विधायक ने भाई संग पुलिस कमिश्नर आवास में सरेंडर किया था। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। इस मामले में अब तक कुल सात लोगों को जेल भेजा जा चुका है। पुलिस एक-एक मामलों की जांच कर रही है।
दिल्ली और मुंबई से कई साक्ष्य एकत्रित करने में जुटी पुलिस
पुलिस की तरफ से सरकारी वकील सहायक अभियोजन अधिकारी शैलेश अग्निहोत्री ने कोर्ट के सामने पक्ष रखते हुए कहा कि पुलिस को अभी दिल्ली और मुंबई से कई साक्ष्य एकत्रित करने है, इस मामले में अभी जांच की जा रही है। ऐसे में रिमांड बढ़ाई जाए। वहीं इरफान की तरफ से वकील नरेश चंद्र त्रिपाठी ने कोर्ट के सामने पक्ष रखा कि पुलिस अभी तक आधार कार्ड प्रस्तुत नहीं कर पाई और जांच के लिए पुलिस के पास कुछ भी नहीं हैं। इरफान सोलंकी ने फर्जी तरीके से जिस आधार कार्ड पर यात्रा कि थी वह सपा नेत्री नूरी शौकत के भाई अशरफ अली उर्फ राज्य निर्वाचन आयुक्त शेखू का था। जिसने सोमवार को कैंट थाने में सरेंडर कर दिया था। पुलिस ने उसे भी कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है। बुधवार को एमपीएमएलए कोर्ट में उसकी भी सुनवाई हुई। कोर्ट ने 20 दिसंबर तक अशरफ की भी रिमांड बढ़ा दी है।
13 मुकदमे दर्ज अब गैंगस्टर लगाने की तैयारी
सीसामऊ से सपा विधायक इरफान सोलंकी और भाई रिजवान की मुशिकलें बढ़ती जा रही हैं। पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच करने के बाद जाजमऊ थाने में इरफान, रिजवान समेत कई नामजद और अज्ञात पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। अब कुल मिलाकर विधायक के ऊपर 13 मुकदमे हो गए हैं। अभी इरफान के खिलाफ 15 शिकायतों की जांच चल रही है। पुलिस सूत्र बताते हैं कि इरफान के खिलाफ अब गैंगस्टर लगाने की तैयारी की जा रही है।