सपा सांसद आजम खान और बेटे अब्दुल्ला को मिली जमानत, जानिए क्या थे इल्ज़ाम
punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 10:21 AM (IST)

रामपुरः यूपी के रामपुर से सपा सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को एमपी/एमएलए कोर्ट से जमानत मिल गई है। दरअसल आजम खान और अब्दुल्ला को शत्रु सम्पत्ति से जुड़े 2 मामलों में जमानत मिली है। दरअसल शत्रु संपत्ति को जौहर ट्रस्ट की चारदीवारी में मिलाकर कब्जा करने का आरोप लगा था। शत्रु संपत्ति से जुड़े मामले थाना अजीमनगर में दर्ज हुए थे। तीसरा मामला धारा 153 (A), 505(1) और 125 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम से जुड़ा है। बता दें कि अब्दुल्ला आज़म को एक मामले में कोर्ट से जमानत मिली है।