CM योगी को लेकर सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने की विवादित टिप्पणी, मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2022 - 12:41 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने एक निजी चैनल में डिबेट के दौरान सीएम योगी और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ को लेकर विवादित टिप्पणी की। जिसे लेकर भाजपा कार्यताओं में रोष व्याप्त है। इसे लेकर बीजेपी प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने हजरतगंज थाने में अनुराग भदौरिया के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

भाजपा प्रवक्ता का आरोप है कि  सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने जानबूझकर गलत उच्चारण करते हुए सीएम योगी और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी की है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि गोरक्षपीठ करोड़ों हिंदुओं की आस्था और श्रद्धा का महत्वपूर्ण केंद्र है। अनुराग भदौरिया ने जिस तरीके से टिप्पणी की है, उस से हिन्दू धर्म की आस्था को ठेस पहुंची है। हजरतगंज इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि हीरो बाजपेई की तहरीर सपा प्रवक्ता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसे मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static