निकाय चुनाव में पार्टी की हार पर बोलीं रीबू श्रीवास्तव- सपा को भाजपा ने नहीं शासन-प्रशासन ने हराया

punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 03:24 PM (IST)

बरेली: समाजवादी पार्टी की महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव सोमवार को मिशन कम्पाउंड स्थित पार्टी कार्यालय पहुंची। मीडिया से वार्ता के दौरान उन्होंने निकाय चुनाव में मिली हार के लिए शासन-प्रशासन को निशाने पर लिया। कहा कि प्रशासन के अधिकारी भारतीय  जनता पार्टी के एजेंट के रूप में काम करते हैं। चुनाव में भाजपा से अधिक निर्दलीय प्रत्याशी बड़ी संख्या में जीते हैं। उन्हें निर्दलीयों से कोई दिक्कत नहीं लेकिन सपा से है।

PunjabKesari

यूपी में कानून व्यवस्था चौपट
उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था के सवाल पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था चौपट है। अयोध्या में 10 वीं की छात्रा की रेप के बाद हत्या कर दी गई। इस तरह की वारदात लगातार प्रदेश में हो रही है। यदि सरकार आपराधिक मामलों में एक्शन लेती तो इस तरह की घटना लगातार नहीं होती।

PunjabKesari

महिला हेल्पलाइन को बताया हेल्पलैस
रीबू श्रीवास्तव ने सपा सरकार में शुरू की गई महिला हेल्पलाइन 1090, 102, 101 को इस सरकार में हेल्पलैस बताया। स्वागत करने वालों में संजीव यादव, हैदर अली, असलम खान, बृजेश श्रीवास्तव, उषा यादव, मीना मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static