उन्नाव मामला: सेंगर के खिलाफ फूटा सपाइयों का गुस्सा, पुतले को फांसी देकर चप्पलों से पीटा

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2019 - 01:50 PM (IST)

वाराणसीः उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुई सड़क दुर्घटना के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। विपक्षी दल मामले को लेकर प्रदर्शन पर उतर आए हैं। इसी कड़ी में सपाइयों ने गुरुवार को वाराणसी में पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के पुतले को प्रतीकात्मक रूप से फांसी के फंदे पर लटकाया। गुस्सा जाहिर करते हुए सपाइयों ने पुतले पर चप्पल भी मारे। इस दौरान सपाइयों ने योगी सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए। 

गौरतलब है कि बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर करीब 2 साल पहले रेप का आरोप लगाने वाली लड़की, उसकी चाची और मौसी अपने वकील के साथ रायबरेली जेल में बंद अपने रिश्तेदार महेश सिंह से रविवार को मुलाकात करने जा रही थी। रास्ते में रायबरेली के गुरबख्श गंज क्षेत्र में उनकी कार और एक ट्रक के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में टक्कर हो गई थी। इस घटना में लड़की की मौसी ने स्थानीय अस्पताल में दम तोड़ दिया था। वहीं, हादसे में घायल कार सवार उसकी चाची को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static