रमाकांत यादव की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, जहरीली शराब कांड मामले में अगले हफ्ते सुना सकता है फैसला
punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 12:36 PM (IST)

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में जहरीली शराब से मौत मामले में समाजवादी पार्टी के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव की जमानत अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मामले पर बहस पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया है। बताया जा रहा है कि मामले में कोर्ट अगले हफ्ते अपना फैसला सुना सकती है।
बता दें कि आजमगढ़ में जहरीली शराब से मौत मामले में विधायक रमाकांत यादव ने जमानत अर्जी दाखिल की थी। जिसमें याची को निर्दोष बताते हुए जमानत की लगाई गुहार थी। मामले में जस्टिस राजवीर सिंह की सिंगल बेंच ने रमाकांत यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया है। अगले सप्ताह में कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है। बता दें कि बाहुबली रमाकांत यादव के खिलाफ कुल 48 मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें 8 मुकदमे हत्या से संबंधित हैं।
गौरतलब है कि आजमगढ़ के अहरौला थाने में 21 फरवरी 2022 को जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 60 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से बीमार हुए थे। इस संबंध में 22 फरवरी 2022 को आबकारी निरीक्षक नीरज सिंह ने विधायक के खिलाफ उत्तर प्रदेश उत्पाद शुल्क आबकारी अधिनियम की धारा 60A और IPC की धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया था।