राफेल डील पर बोले श्रीकांत शर्मा- राहुल गांधी के मुंह पर तमाचा सुप्रीम कोर्ट का फैसला

punjabkesari.in Friday, Dec 14, 2018 - 04:48 PM (IST)

लखनऊः फ्रांस से राफेल विमान खरीद सौदे में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मोगी सरकार को क्लीन चिट मिल गई है। जिसके बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है। इसी कड़ी में बीजेपी के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि फैसला राहुल गांधी के मुंह पर तमाचा है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। श्रीकांत शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी खुद पूरी तरह से भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं। उन्होंने कहा 5 हजार करोड़ के हेराफेरी में राहुल गांधी 50 हजार के मुचलके की जमानत पर रिहा चल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सरकार में वित्त मंत्री रहे चिदंबरम का बेटा पहले ही जेल जा चुका है। राहुल ने राजनैतिक द्वेष की भावना से देश के पीएम नरेंद्र मोदी पर कीचड़ उछाला है। राहुल ने अपने स्वार्थों के लिए दुनिया भर में देश की छवि को खराब किया।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static