स्टार्ट अप इंडिया: रेल यात्रियों की सुविधा हेतु इलाहाबाद जंक्शन पर बनेगा लग्जरी ट्रैवल लाउंज

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2019 - 03:09 PM (IST)

प्रयागराजः रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्टार्ट-अप कंपनी फ्रेश रूम्स इलाहाबाद जंक्शन के सिविल लाइंस की ओर लग्जरी ट्रैवल लाउंज स्थापित करेगी। कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशुतोष गिरि ने मंडल रेल प्रबंधक अमिताभ के साथ अनुबंध किया है।

उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि इस लग्जरी लाउंज का निर्माण 4-5 महीने में पूरा होने की संभावना है। लाउंज में रेल यात्री आराम कर सकेंगे और उन्हें नाश्ता और भोजन लेने की भी सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि यह ट्रैवलर लाउंज पूरी तरह से वातानुकूलित होगा और महिलाओं का विशेष ध्यान रखते हुए महिला शौचालयों में ऑटोमेटिक सेनेटरी पैड डिस्पेंसर, सेनेटरी पैड इंसीनरेटर की सुविधा होगी।

अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु ट्रेन के आगमन और प्रस्थान की जानकारी के लिए ट्रेन डिस्प्ले सिस्टम की व्यवस्था भी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static