लखनऊ में बनेगा राज्य का पहला पुलिस और फारेंसिक साइंस विश्वविद्यालय

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2020 - 03:43 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में बनने वाले पहले पुलिस और फारेंसिक साइंस विश्वविद्यालय के निर्माण को मंगलवार को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अघ्यक्षता में यहां मंत्रिमंडल की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

विश्वविद्यालय का निर्माण लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में किया जायेगा। इसके लिये 15 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है। निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा क्योंकि बजट में इसके लिये 20 करोड़ की रकम आवंटित भी कर दी गई है। विश्वविद्यालय निर्माण के लिए पुलिस विभाग ने राज्य सरकार को 350 करोड़ रूपये का प्रस्ताव भी भेजा था।

मंत्रिमंडल ने बुंदेलखंड विंघ्य इलाके में 100 प्रतिशत पानी की पाइपलाइन के प्रस्ताव को भी मंजूदी दी। यह परियोजना 15 हजार करोड़ रूपये की है । इसके अलावा मंत्रिमंडल ने नौ अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static