‘OP राजभर हमारी पार्टी का हिस्सा नहीं’ BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान, कहा- वह हमारे गठबंधन...

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 02:10 PM (IST)

अमरोहा:  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी राम कथा सुनने के लिए अपने परिवार सहित अमरोहा के जे एस हिन्दू इंटर कालेज में पहुंचे। जिसमें राम कथा सुनने के दौरान मीडिया के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम ने जो आदर्श जीवन प्रस्तुत किया है वह हम लोगों को उस जीवन शैली को जीने की प्रेरणा देता है।

उन्होंने कहा कि मेरठ में हो रही राम कथा में राम भद्राचार्य ने इस्लाम में महिलाओं पर दिए गए बयान पर महिलाओं का शोषण होता है। सब लोग जानते उस समाज के बारे में जग जाहिर है। गुरु जी ने ठीक ही कहा होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव जी की जो विचार धारा है उसमें जाति भाषा क्षेत्र के नाम पर समाज को बांटना उनकी पार्टी अपनी बिरादरी की पार्टी और उसी के लिए वह काम कर रहे हैं मोदी जी योगी जी 140 करोड़ लोगों के लिए काम कर रहे।

CM योगी पर बनी फिल्म को लेकर बयान
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि....निश्चित रुप से मुख्यमंत्री जी के जीवन से जो उन सब पहलुओं को जो संघर्ष को प्राप्त करके को प्राप्त करके यहां तक आए हैं। सब लोगों को जानने का इसमें अवसर मिलेगा और इस प्रकार से कांग्रेस पार्टी समाज में नाकारात्मक से हताश है निराशा है। पिछले चुनाव में लगातार हार मिली और इस बार जो भी सफलता मिली है कांग्रेस पार्टी दूसरे गठबंधन के साथियों पर कंधे पर चढ़कर सफलता उसे मिला है।

राजभर को लेकर दिया बयान
उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर जी अपनी पार्टी चलाते हैं। अपनी पार्टी के नेता वह हमारी पार्टी का हिस्सा नहीं। वह हमारे गठबंधन के साथी है और हमने मिनिमम एजेंडे के आधार पर उनसे समझौता किया है और वह उनके विचार है वो अपने कार्यकर्ता के उत्साहवर्धन के लिए ऐसी बातें करते रहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static