संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बयान- एक से ज्यादा शादी कुरान का हुक्म, अगर कोई कानून आया तो...
punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2023 - 11:10 AM (IST)

संभल: असम की हिमंत बिस्वा सरकार एक से अधिक शादी पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून ला रही है। इस पर संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद ने शफीकुर्रहमान बर्क बहुविवाह को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एक शादी या दो शादी मजहबी काम है। इस्लाम में एक से ज्यादा शादी कुरान का हुक्म है। धार्मिक कामों को सियासत में घसीटने की जरूरत नहीं है। मजहबी मामलात म़ें पाब़ंदी का किसी को अधिकार नहीं है।
बिना बीजेपी का नाम लिए सपा सांसद ने कहा कि इन्हें कोई राइट नहीं है कि ये हमारे मजहबी मामलात में पाबंदी लगाएं। उन्होंने कहा कि शादी मजहबी मुद्दा है, कुरान में एक से अधिक शादी की इजाजत दी गई है। ऐसे में किसी के भी मजहबी मामलात में दखल देना या राजनीति में घसीटने का कोई मतलब नहीं। इससे कोई फायदा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि देश में अलग-अलग धर्मों के लोग रहते हैं। उन्हें राजनीति में लाने की क्या जरूरत है। दूसरे धर्मों के लोग अपना जानें, लेकिन इस्लाम के हिसाब से हमारे धार्मिक मामले में किसी भी तरह का हस्तक्षेप या पाबन्दी लगाने का कोई अधिकार नहीं है। अगर कोई ऐसा कानून आता है तो हम जवाब देंगे।
बता दें कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने एक से अधिक विवाह पर प्रतिबन्ध लगाने को लेकर कानून बनाने के लिए ट्वीट कर लोगों से राय मांगी है। जिसके बाद चर्चा शुरू हो गई है कि क्या असम के बाद पूरे देश में इसे लागू किया जाएगा। गौरतलब है कि 9 मई 2023 को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य सरकार असम में बहुविवाह पर रोक लगाएगी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'एक से ज्यादा शादियों पर बैन लगाने के लिए आने वाले कुछ समय में असम सरकार ने एक एक्सपर्ट कमेटी बनाने का फैसला किया है।