ऑक्सीजन सिलेंडरों की काला बाजारी करने वाले STF के हत्थे चढ़े, 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, May 19, 2021 - 07:59 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कोविड-19 रोगियों के लिये आवश्यक 40 ऑक्सीजन सिलेंडरों को ऊंचे दाम पर बेचने के आरोप में बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ द्वारा जारी बयान के मुताबिक सूचना मिलने पर फोर्स की एक टीम ने लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में तड़के करीब पौने तीन बजे विनय यादव और रवि यादव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किये।

उन्होंने बताया दोनों पर आरोप है कि वे कोविड-19 महामारी के इस दौर में मरीजों के जीवन की रक्षा के लिये जरूरी ऑक्सीजन सिलेंडरों को ऊंचे दामों पर बेचकर नाजायज लाभ उठाते थे। पकड़े गये अभियुक्त विनय ने बताया कि वर्ष 2015 से उसके नाम मेडिकल गैस एजेन्सी का लाइसेंस है। वे और उसके साथी लखनऊ के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति करते हैं। कोविड-19 के कारण वर्तमान समय में ऑक्सीजन गैस की किल्लत है, जिस कारण इसे खरीदने वाले व्यक्ति ऊंचे दाम देने को तैयार हो जाते हैं। विनय ने बताया कि वह और उसके साथी विभिन्न अस्पतालों के लेटर पैड पर फर्जी मांग पत्र बनवाकर ऑक्सीजन प्लान्ट से सिलिंडर रीफिल करा लेते है। फिर इन सिलेंडरों को ऊंचे दामों पर बेचते है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static