अलीगढ़ में आवारा सांड का तांडव: दो लोगों को सींग पर उठाकर जमीन पर पटका… मौत, कई अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 03:17 AM (IST)

Aligarh News: शहर के गांधीपार्क थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बेकाबू आवारा सांड ने सरेराह लोगों पर हमला बोल दिया। सांड ने पहले एक ढकेल पर खड़े व्यक्ति को कचौड़ी खाते वक्त सींगों पर उठाकर ज़मीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कुछ ही देर बाद एक और व्यक्ति को निशाना बनाकर सांड ने मौत के घाट उतार दिया। इस भीषण हमले में एक महिला समेत कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज शहर के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

सांड ने मचाया आतंक, सरेआम किया हमला
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक काला शर्ट पहने व्यक्ति को सांड सिंगों पर उठाकर हवा में उछालता है और फिर ज़मीन पर पटक देता है। यह भयावह मंजर देख वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना थाना गांधीपार्क क्षेत्र के नौरंगाबाद छावनी से लेकर मानसरोवर कॉलोनी तक फैली हुई है। सांड लगातार सड़क पर चल रहे राहगीरों को निशाना बनाता रहा।

स्थानीयों में डर का माहौल, प्रशासन पर सवाल
स्थानीय निवासी बंटी ने बताया कि यह सांड नौरंगाबाद की ओर से आया था और सड़क पर खड़े लोगों पर एक के बाद एक हमला करता चला गया। उन्होंने कहा, "यह कोई पहली बार नहीं हुआ, लेकिन प्रशासन ने अब तक इस ओर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।" इलाके में अब लोगों में डर का माहौल है और लोग सड़कों पर निकलने से कतराने लगे हैं।

घायलों में एक की हालत नाज़ुक, मेडिकल कॉलेज रेफर
प्राइवेट हॉस्पिटल में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी जगदीश ने बताया कि घायल चार लोगों को उनके अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से एक का पेट सांड के सींग से बुरी तरह फट गया था, जिसे हालत गंभीर होने के कारण मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। अन्य घायलों का इलाज जारी है।

पुलिस मौके पर, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए
घटना की सूचना मिलते ही गांधीपार्क थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों की शिनाख्त के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा पशुओं को लेकर जल्द सख्त कदम उठाया जाए, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static