ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर वसूली करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: ऊर्जा मंत्री AK शर्मा

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 10:49 AM (IST)

लखनऊ: ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर अनुचित वसूली करने वाले ठेकेदार दंडित होंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारी बिजली आपूर्ति व बिल वसूली को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। ऊर्जा मंत्री शनिवार को शक्ति भवन में विभागीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

PunjabKesari

ट्रांसफार्मर बदलने में स्थानीय उपभोक्ताओं से अनुचित मांग की मिल रही शिकायतें
उन्होंने कहा कि अभी भी अनेक स्थानों से आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए कुछ ठेकेदारों के जरिए ट्रांसफार्मर बदलने में स्थानीय उपभोक्ताओं से अनुचित मांग की शिकायतें मिल रही हैं, यह कतई स्वीकार नहीं है। ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। ट्रांसफार्मरों की ट्रैकिंग व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जाए।

PunjabKesari

कनेक्शन काटने से पहले उपभोक्ता को अलर्ट मैसेज भेजा जाए
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सभी बिजली कर्मी अपनी कार्य संस्कृति व व्यवहार में सुधार लाएं। उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए सभी प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि बिल न जमा होने पर कनेक्शन काटने से पहले उपभोक्ता को अलर्ट मैसेज भेजा जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को नए बिजली कनेक्शन आसानी से देने के लिए सरलीकरण किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static