CM योगी का सख्त निर्देश, कोरोना के मद्देनजर न हो कोई भी सार्वजनिक आयोजन

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 04:04 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि आने वाले पर्वों को ध्यान में रखते हुए पूरी सतर्कता और सावधानी बरती जाए और कोई सार्वजनिक आयोजन नहीं किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारों को मनाते वक्त सामाजिक दूरी का पालन तथा मास्क लगाना अनिवार्य किया जाए।

बता दें कि CM योगी ने लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा ककी। उन्होंने निर्देश दिए कि चिकित्सालयों में ऑक्सीजन तथा आवश्यक दवाओं की सुचारु उपलब्धता सुनिश्चित की जाए साथ ही इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए कि प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता के सम्बन्ध में कोई समस्या न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static