हमीरपुर में स्वामी प्रसाद मौर्य का जोरदार विरोध, हिंदू संगठनों ने काफिले को रास्ते में रोका... नारेबाजी कर दिखाया काला झंडा

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 01:39 AM (IST)

Hamirpur News: हमीरपुर में अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाकर विरोध जताया। यह घटना मौदहा कोतवाली कस्बे में उस समय हुई जब मौर्य बुंदेलखंड दौरे पर थे और उनका काफिला इलाके से गुजर रहा था।
PunjabKesari
काफिले के सामने नारेबाजी
विरोध कर रहे कार्यकर्ता अचानक सड़क पर उतर आए और काफिले को रोकते हुए जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने काला झंडा लहराते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट किया। हालांकि पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटा दिया और काफिले को आगे बढ़ाया।
PunjabKesari
अचानक विरोध से हड़कंप
अचानक हुए इस विरोध प्रदर्शन के कारण कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि मौर्य के बयानों से हिंदू समाज की भावनाएँ आहत हुई हैं, जिसके चलते यह विरोध दर्ज कराया गया।

पुलिस ने स्थिति संभाली
मौदहा कोतवाली पुलिस ने हालात को नियंत्रित करते हुए प्रदर्शनकारियों को मौके से हटाया। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

static