कनाडा में गोलीबारी के दौरान छात्र बाद छात्र की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

punjabkesari.in Friday, Apr 08, 2022 - 08:06 PM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के जिले के रहने वाले एक छात्र की कनाडा के टोरंटो में गोलीबारी में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कार्तिक वासुदेव कनाडा के टोरंटो में ग्लोबल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने गया था साथ ही वह एक रेस्टोरेंट में नौकरी कर रहा था। जब वहां से निकला रहा था इसी दौरान किसी ने उसे गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कनाडा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार्तिक अब इस दुनिया में नहीं रहा। यह सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए घर में चीख पुकार कर सब रोने लगे। हालांकि अब परिजन वहा पर सुबह होने का इंतजार कर रहे है। जिससे उसके शव को सकुशल भारत लाया जा सके ।

PunjabKesari

बता दें कि गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके का रहने वाला वह जनवरी में पढ़ाई करने के लिए कनाडा गया था। उसके परिवार ने बताया कि जैसे ही वह कनाडा समय के अनुसार करीब शाम को 5 बजे मेट्रो स्टेशन से बाहर निकला तभी किसी ने उस पर गोली चला दी उन्हें आशंका है की लूटपाट के चलते उस पर गोली चलाई गई। कार्तिक दो भाइयों में सबसे बड़ा था कार्तिक के पिता गुरुग्राम में नौकरी करते हैं और गाजियाबाद के साहिबाबाद में रहते हैं। इस दुखद घटना से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static