प्रयागराज: MNNIT कॉलेज के छात्रों ने किया नया अविष्कार, अब बिना ड्राइवर के चलेगी कार

punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2022 - 07:29 PM (IST)

प्रयागराज: मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एक बार फिर पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है ।  बीटेक विभाग के 20 छात्रों ने एक ऐसी कार का आविष्कार किया है जो बिना ड्राइवर के चलेगी। हालांकि, पहले चरण में परीक्षण सफल होने के बाद संस्थान के डायरेक्टर प्रोफेसर आर एस वर्मा ने खुशी जाहिर की है । आज संस्थान के पूर्व डायरेक्टर राजीव त्रिपाठी समेत कई प्रोफेसरों की मौजूदगी में डेमो दिखाया गया। बताया जा रहा है कि यह भारत की पहली मानव रहित कार  है।   इस कार के आगे कैमरा लगाया गया है साथ ही साथ सेंसर भी लगा हुआ है कार का आविष्कार किए छात्रों ने बताया कि उन छात्रों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल की गोल्फ कार्ट खरीदी थी जिसमें  मोटर और सेंसर के साथ-साथ कैमरा लगा कर के इसका डेमो के लिए तैयार किया है । गाड़ी में लगे सेंसर ऑब्जेक्ट को रीड करता है।

वहीं छात्र अमित गुप्ता ने बताया कि उनकी टीम  एक किट बना रहीं हैं जो किसी भी गाड़ी में फिट हो जाए ताकि हर एक गाड़ी मानव रहित हो। अमित ने बताया कि भारत के अलावा कई देशों में इस तरह की कार का आविष्कार हो चुका है और उसी को देखते हुए साथ ही साथ पीएम मोदी की बातों को ध्यान में रखते हुए डिजिटल इंडिया और स्टार्ट up इंडिया के तहत इस कार को तैयार किया गया है। उधर एमएनएनआईटी के निदेशक प्रोफेसर आर एस वर्मा छात्रों की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं उनका कहना है कि यह गर्व की बात है। कि एमएनएनआईटी के छात्रों ने भारत की पहली मानव रहित कार का आविष्कार किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static