यूपी के इस स्कूल में स्मार्ट कक्षाओं में पढ़ेंगे छात्र, नवनिर्मित परिषदीय स्कूल का शिक्षा मंत्री 19 मार्च को करेंगे उद्घाटन
punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 03:34 PM (IST)

नोएडा (गौरव): उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए कई महत्तव पूर्ण कदम उठा रही है। इसी कड़ी में परिषदीय स्कूल मथुरापुर में सीएसआर की मदद से होंडा कंपनी ने 1.30 करोड़ रुपये खर्च कर विद्यालय को अधुनिक तरीके से तैयार किया गया है। इसमें छात्रों को अब स्मार्ट बोर्ड से पढ़ाया जाएगा। नवनिर्मित स्कूल की हर कक्षा में स्मार्ट बोर्ड के साथ हाईटेक सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। नए स्कूल के निर्माण में पर्यावरण का विशेष ध्यान रखा गया है। नए भवन के बनने में कई पेड़ों को काटा जाना था, लेकिन पेड़ों को काटे बिना स्कूल का निर्माण कार्य कराया गया। जिसका 19 मार्च को स्कूल का उद्घाटन बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह करेंगे।
निजी स्कूलों की तरह होगी सुविधाएं
स्कूल के प्रधानाध्यापक गजन भाटी ने बताया, हाईटेक सुविधाओं की मदद से अब छात्रों को पढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्व बीएसए ऐश्वर्या लक्ष्मी ने नए भवन का भूमि पूजन किया था। उनकी मंशा थी कि हर छात्र को निजी स्कूलों की तरह सुविधाएं मिलनी चाहिए। उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर में शुद्ध जल के लिए आरओ के साथ वाटर फिल्टर की व्यवस्था की गई है। छात्र और छात्राओं के लिए अलग- अलग शौचालय की व्यवस्था है। वर्तमान में स्कूल में 90 छात्र पुराने भवन में पढ़ाई कर रहे है। नए सत्र में 150 से अधिक छात्रों के प्रवेश करेंगे।
दिव्यांग छात्रों के लिए है अनुकूल
दिव्यांग छात्रों को स्कूल से जोड़ने लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उनके लिए रैंप बनाया गया है। समावेसी शिक्षा के तहत दिष्यांग छात्रों को अलग से शिक्षा दी जाएगी। दिव्यांग छात्रों के लिए स्कूल को उनके अनुकूल बनाया गया है। इसके साथ ही जल संक्षण की भी व्यवस्था की गई है। जल संरक्षण के फायदे भी अब छात्रों को बाएं जाएंगे। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के साथ खेलने का भी विशेष ध्यान रखा गया है। हर छात्र के बैठने की उचित व्यवस्था है।
अनहोनी से बचाने के लिए दो दरवाजे
उन्होंने बताया कि छात्रओं को अनहोनी से बचाने के लिए हर कक्षा में दो दरवाजे है, जिससे आकस्मिक समय में छात्रों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो। इसके साथ ही मिडे मील के लिए अलग से भवन बनाय गया है। जहां छात्र बैठकर आराम से भोजन कर सकेंगे। इसके साथ ही पुराने स्कूल की बैंच को अब कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में भेजा जाएगा। जिससे बालिकाओं को मदद मिल सके।
बेसिक शिक्षा मंत्री करेंगे स्कूल का उद्दघाटन
बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया स्कूल का नया भवन अनकर तैयार हो चुका है। 19 मार्च को बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों से स्कूल का उद्घाटन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि सीएसआर की मदद से छात्रों को निजी स्कूलों की तरह अब लैब में भी अभ्यास करने का मौका मिलेगा।