सहारनपुर में SI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Jan 31, 2019 - 04:41 PM (IST)

सहारनपुरः उत्तर प्रदेश की पुलिस में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कहीं कोई आईपीएस खुद को गोली मार रहा है तो कहीं कोई दारोगा जहर खा रहा है। वहीं अब सहारनपुर में गुरुवार को एक दारोगा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने के बाद हड़कंप मच गया है।

मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी कुलदीप सिंह प्रशिक्षु उपनिरीक्षक के रूप में देवबंद की रणखंडी पुलिस चौकी पर तैनात थे। गुरुवार सुबह ड्यूटी खत्म करने के बाद वह रेलवे रोड स्थित अपने आवास पहुंचे। उसके बाद उन्होंने चादर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। साथी ने काफी देर तक उनका फोन लगाया। फोन नहीं लगने पर वह कुलदीप के आवास पहुंचे। दरवाजा न खुलने पर साथी ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा तो कुलदीप फांसी पर लटका हुआ मिला। पुलिस का कहना है कि कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static