Mahoba News: मोबाइल पर बात करते युवती ने फांसी लगाकर दी जान, गले में था प्रेमी के नाम का मंगलसूत्र...4 साल से था प्रेम संबंध

punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 02:07 AM (IST)

Mahoba News, (अमित श्रोतीय): महोबा जनपद के कबरई थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीपुरा गांव में 19 वर्षीय युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान आसाराम की पुत्री गीता के रूप में हुई है। गीता का पिछले चार वर्षों से हमीरपुर जनपद के भूसी गांव निवासी अमित से प्रेम संबंध था। अमित मृतका के जीजा संजय का मौसेरा भाई है। परिजनों ने बताया कि कई बार गीता की शादी के लिए अमित के घरवालों से बातचीत हुई, लेकिन उसका बड़ा भाई बबलू इसके लिए राजी नहीं था।
PunjabKesari
घटना वाले दिन गीता ने आखिरी बार किसी से फोन पर बात की और फिर प्रेमी अमित द्वारा 6 दिन पूर्व कोरियर से भेजे गए नाम लिखे मंगलसूत्र को पहनकर फांसी के फंदे पर झूल गई। परिजन बीती रात जब उसकी बड़ी बहन की तबीयत खराब होने पर ससुराल देखने गए थे, तभी उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। घर लौटने पर परिजनों ने गीता को फंदे से लटका देखा तो कोहराम मच गया।
PunjabKesari
मृतका के चचेरे भाई कामता प्रसाद ने बताया कि फोन में चैटिंग और कॉल डिटेल से सब कुछ साफ हो जाएगा। मौत से पहले उसकी बातचीत किससे और कब हुई है और बातचीत के दौरान ऐसा क्या हुआ जिससे गीता ने आत्महत्या कर ली। मौके से मोबाइल फोन और अन्य साक्ष्य पुलिस ने जब्त कर लिए हैं।
PunjabKesari
इस मामले को लेकर सीओ सिटी दीपक दुबे बताते हैं कि 19 साल की युवती ने अपने घर में दुपट्टे से फांसी लगा ली है। क्या कारण है इसकी जांच की जा रही है। शब का पोस्टमार्टम कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static