Mahoba News: मोबाइल पर बात करते युवती ने फांसी लगाकर दी जान, गले में था प्रेमी के नाम का मंगलसूत्र...4 साल से था प्रेम संबंध
punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 02:07 AM (IST)

Mahoba News, (अमित श्रोतीय): महोबा जनपद के कबरई थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीपुरा गांव में 19 वर्षीय युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान आसाराम की पुत्री गीता के रूप में हुई है। गीता का पिछले चार वर्षों से हमीरपुर जनपद के भूसी गांव निवासी अमित से प्रेम संबंध था। अमित मृतका के जीजा संजय का मौसेरा भाई है। परिजनों ने बताया कि कई बार गीता की शादी के लिए अमित के घरवालों से बातचीत हुई, लेकिन उसका बड़ा भाई बबलू इसके लिए राजी नहीं था।
घटना वाले दिन गीता ने आखिरी बार किसी से फोन पर बात की और फिर प्रेमी अमित द्वारा 6 दिन पूर्व कोरियर से भेजे गए नाम लिखे मंगलसूत्र को पहनकर फांसी के फंदे पर झूल गई। परिजन बीती रात जब उसकी बड़ी बहन की तबीयत खराब होने पर ससुराल देखने गए थे, तभी उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। घर लौटने पर परिजनों ने गीता को फंदे से लटका देखा तो कोहराम मच गया।
मृतका के चचेरे भाई कामता प्रसाद ने बताया कि फोन में चैटिंग और कॉल डिटेल से सब कुछ साफ हो जाएगा। मौत से पहले उसकी बातचीत किससे और कब हुई है और बातचीत के दौरान ऐसा क्या हुआ जिससे गीता ने आत्महत्या कर ली। मौके से मोबाइल फोन और अन्य साक्ष्य पुलिस ने जब्त कर लिए हैं।
इस मामले को लेकर सीओ सिटी दीपक दुबे बताते हैं कि 19 साल की युवती ने अपने घर में दुपट्टे से फांसी लगा ली है। क्या कारण है इसकी जांच की जा रही है। शब का पोस्टमार्टम कराया गया है।